सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खुद की तलाश में - तू खुद की खोज में निकल कविता

 

तू खुद की खोज में निकला...तू खुद की तलाश में बाहर - लेखक तनवीर ग़ाज़ी


खुद की खोज में निकल तू
तू किस लिए हताश है, चल तेरे वजूद की तू
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है
जो योज्य से लिपटी बेटी समझती है
इन को वस्त्र .. (x2)
ये बेड़ियां पिघल की
बनावट शस्त्राती
बना शस्त्रा तू
खुद की तलाश में

तू किस लिए हताश है, चल तेरे वजूद की तू
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है
यह
स्थिति पवित्र है .. (x2)
पापियों को हक़ नहीं ये
की ले परीक्षा तेरी
की ले परीक्षा तेरी
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है तू चल, वजूद की तेरे
समय को भी तलाश है
जल के भस्म कर तत्व
जो ज्वलनशील होते हैं .. (x2)
आरती की लौ नहीं तू
तू क्रोध की मशाल है
तू क्रोध की मशाल है
खुद की खोज में निकल तू
तू किस लिए हताश है, चल तेरे वजूद की तू
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है
चनेर ध्वजा बना
गगन भीका जैसा .. (x2)
अगर भू-नरीबारी तो
भूकम्प की एक
भूकम्प का एक परिणाम प्राप्त करता है
खुद की खोज में निकल तू
तू किस लिए हताश है, चल तेरे वजूद की तू
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है |

पिंक मूवी से अमिताभ बच्चन द्वारा तू खुद की खोज में निकल पर नवीनतम कविता प्राप्त करें

तू खुद की खोज में निकल कविता हिंदी में


खुद की खोज में निकल तू
तू किस लिए हताश है,
तू चल, वजूद की तेरे
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है ..

जो आप से लिपटी बड़ियाँ समझ में
न इन को कपड़े 
जो से लिपटी बड़ समझ में
न को कपड़े 

बेड़ियां पिघाल के ये
बना ले इनको शस्त्र तू
बना ले इनको शस्त्र तू
तू खुद की खोज में निकल

तू किस लिए हताश है,
तू चल, वजूद की तेरे
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है ..

जब पवित्र है चरित्र
तो क्यों है ये दशा तेरी ...
चरित्र जब पवित्र है
तो क्यों है ये दशा तेरी ...

पापियों को हक़ नहीं ये
की ले परीक्षा तेरी
की ले परीक्षा तेरी
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल, वजूद की तेरे
समय को भी तलाश है ..

जल के भस्म कर
जो रासायनिक काजल है…
जल के भस्म तत्व
जो रासायनिक का जाल है…

आरती की लौ नहीं तू
तू क्रोध की मशाल है
तू क्रोध की मशाल है
तू खुद की खोज में निकल

तू किस लिए हताश है,
तू चल, वजूद की तेरे
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है ..

उड़ा के ध्वज बना चूनर
गगन भी कपकाएगा ...
चूनर उड़ा के ध्वज बना
गगन भी कपकाएगा ...

अगर भूमंडली में
एक भूकम्प का भूकम्प आता है
तो…

खुद की खोज में निकल तू
तू किस लिए हताश है,
तू चल, वजूद की तेरे
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है ..



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता पिता पर सुविचार अनमोल वचन Parents Quotes In Hindi

  नमस्कार फ्रेंड्स  माता पिता पर सुविचार अनमोल वचन Parents Quotes In Hindi   में आपका स्वागत हैं. जीवन में माता पिता पेरेंट्स से बढ़कर कोई नहीं होता हैं. माँ बाप के प्यार आशीर्वाद दुआओं और उनकी परवरिश से ही हमारा जीवन संवरता हैं. आज के आर्टिकल में हम पेरेंट्स पर कोट्स उद्धरण सुविचार का कलेक्शन लेकर आए हैं. आशा करते है आपको ये कलेक्शन पसंद आएगा. माता पिता पर सुविचार अनमोल वचन Parents Quotes In Hindi परमात्मा के बाद तेरे माता-पिता ही होते है. जो कोई अपने पिता के ह्रद्य से खून बहाता है, उसके ऐसा पुत्र होगा, जो इस कृत्य का बदला लेगा. माता-पिता के दुःख, सुख व आशंकाएँ गुप्त रहती है. बालक माता-पिता को प्यार करने के साथ अपना जीवन आरम्भ करते है, जैसे वे बड़े होते है, उनके बारे में राय बनाते है, कभी कभी उनको क्षमा कर देते है. एक बिगड़ा हुआ बालक अपनी माता को कभी प्यार नही करता है. मानव जाति को प्रकृति के समस्त उपहारों में मनुष्य के लिए बच्चों से अधिक कौनसा मधुर उपहार होता है? बच्चों के बिना (संतान रहित) मरना व्यक्ति के लिए एक भयावह घटना होती है. बच्चें जब छोटे होते है, तब वे माता-पिता को मुर्ख बनाते

9 Motivational & success stories in hindi प्रेरक कहानी हिंदी short — HindiStory

  भरपेट खाना भी नहीं मिलता था, गरीबी ने भाई • की जान तक ले ली, फिर भी आईआईटी में पाया एडमिशन, बड़ी कंपनी में बना इंजीनियर- मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी success stories in hindi बिहार के गया जिले के छोटे से गांव डावर में रहने वाले ईश्वरी खेतों में मजदूरी कर अपना पेट भरते थे। शादी हो गई, चार बच्चे हुए, लेकिन माली हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। मजदूरी से एक शाम भी भरपेट भोजन मिलना उनके परिवार के लिए बड़ी बात थी। किसी साल सूखा पड़ जाए तो इसके लिए भी लाले पड़ जाते थे। तब ईश्वरी गांव से सब्जियां लेकर मीलों दूर गया पैदल आते। इसी से अपना और बच्चों का पेट भरते। अमित उनकी चार संतानों में सबसे बड़ा है। अमित की मां किरण देवी खुद साक्षर भी नहीं थीं, लेकिन शिक्षा का महत्व समझती थी अमित जब थोड़ा बड़ा हुआ तो उन्होंने बिना किसी से पूछे ही उसे बगल के सरकारी स्कूल भेजना शुरू कर दिया। उनके पास स्लेट खरीदने के भी पैसे नहीं थे। करीब एक साल तक स्लेट का टूटा हुआ टुकड़ा लेकर ही स्कूल गया था। उस टुकड़े पर ही वह दिनभर वर्णमाला लिखता रहता। जैसे-जैसे ऊंची कक्षा में पहुंचता गया, पढ़ाई में उसकी लगन बढ़ती गई। छोटे से घर में

Motivational quotes in hindi

  क्या आपकी भी सोच नकारात्मक हो गयी है?  नकारात्मक से सकारात्मक सोच के लिए जरूरत है सिर्फ अपने नज़रिए को बदलने की। आज हम आपको इस पोस्ट में  Motivational Quotes in Hindi  लेकर आए हैं।  ये   मोटिवेशनल कोट्स  आपके ज़िन्दगी को देखने के नजरिए को बदलने का माद्दा रखते हैं। यही कारण है के सफलता के लिए हमारे रास्ते पर इनका महत्वपूर्ण और दिलचस्प योगदान है। ज़िन्दगी में आप के साथ क्या हो रहा है, ये निर्भर करता है के आप कैसे महसूस करते हो, कैसे सोचते हो, आपकी उम्मीदें क्या है और आपका अपने ऊपर विश्वास कितना है। Motivational Quotes in Hindi अगर आप अपनी सोच की निखारते हो तो आप वास्तव में अपनी ज़िन्दगी को निखारते हो और कभी कभी ये परिवर्तन एक दम पलक झपकते ही हो जाता है। ये ऐसे ही हो सकता है जैसे एक सकारात्मक शब्द किसी को मुस्कराहट दे देता है। दोस्तों, लोग रातों रात सफल नहीं होते। किसी की सफलता, धन, ख़ुशी और उज्जवल भविष्य के पीछे, समय के साथ कड़ी मेहनत और उधम है| इस पूरे ब्रह्माण्ड में आपका केवल एक चीज़ पर पूरा नियंत्रण यही- वह है आपकी सोच, और ये सब Motivational quotes in Hindi के साथ संभव है। सफलता पाने के लि