सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Motivational Story In Hindi – गुरु का सम्मान

 

. Motivational Story In Hindi – गुरु का सम्मान

श्रीराम कथा की विशिष्ट काव्य शैली में रचना करनेवाले पंडित राधेश्याम कथावाचक संत-महात्माओं के सत्संग के लिए लालायित रहा करते थे। संत उड़िया बाबा, श्री हरिबाबा, आनंदमयी माँ तथा संत प्रभुदत्त ब्रह्मचारी के प्रति वे अनन्य श्रद्धा भाव रखते थे।

प्रभुदत्त ब्रह्मचारीजी की प्रेरणा से उन्होंने महामना पंडित मदनमोहन मालवीय को अपना गुरु बनाया था। पंडित राधेश्यामजी मालवीयजी के श्रीमुख से भागवत कथा सुनकर भाव विभोर हो उठते थे |

मालवीयजी को भी राधेश्यामजी की लिखी रामायण का गायन सुनकर अनूठी तृप्ति मिलती थी । वे समय-समय पर उन्हें बरेली से काशी आमंत्रित कर उनकी कथा का आयोजन कराते थे ।

एक बार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पंडित राधेश्यामजी ने संत प्रभुदत्त ब्रह्मचारी के साथ काशी पहुँचकर अपने गुरु मालवीयजी को एक कीमती शॉल व मिठाइयाँ भेंट कीं।

मालवीयजी को आग्रहपूर्वक शॉल ओढ़ाया गया। यह शॉल उन्होंने विशेष रूप से गुरु दक्षिणा के लिए तैयार कराया था। कुछ समय बाद अचानक हिंदू विश्वविद्यालय के दक्षिण भारतीय संस्कृत शिक्षक मालवीयजी के दर्शन के लिए आ पहुँचे।

मालवीयजी उनके विरक्त व तपस्वी जीवन से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने शिक्षक की ओर संकेत कर राधेश्याम कथावाचक से कहा, ‘ इन्होंने कठोर साधना कर असंख्य छात्रों को देववाणी और धर्मशास्त्रों का अध्ययन कराया है। ऐसे तपस्वी शिक्षक हमारे आदर्श हैं।’कहते-कहते उन्होंने वह शॉल उन्हें ओढ़ा दिया। राधेश्यामजी उनकी विरक्ति भावना और आदर्श शिक्षक के प्रति श्रद्धा देख दंग रह गए।

Motivational Story In Hindi – नैतिक शिक्षा का महत्त्व

आचार्य विनोबा भावे अनेक भाषाओं के ज्ञाता थे। उन्होंने विभिन्न धर्मों, मत-मतांतरों के साहित्य का अध्ययन किया था। बड़े-बड़े शिक्षाविद् ज्ञान का लाभ अर्जित करने उनके पास आया करते थे । विनोबाजी संस्कारों को सबसे बड़ी धरोहर मानते थे ।

एक बार महाराष्ट्र के किसी विश्वविद्यालय में उन्हें आमंत्रित किया गया। विनोबाजी वहाँ पहुँचे। उन्होंने प्राचार्य से बातचीत के दौरान पूछा, ‘विश्वविद्यालय में किस किस विषय के अध्ययन की व्यवस्था है ?’

उन्हें बताया गया कि विभिन्न भाषाओं, गणित, विज्ञान तथा अन्य विषयों का अध्ययन कराया जाता है। विनोबाजी ने पूछा, ‘क्या छात्रों को नैतिक शिक्षा देने की भी व्यवस्था है ?’ 

उन्हें बताया गया कि ऐसी व्यवस्था नहीं है । विनोबाजी ने पूछा, ‘क्या छात्रों को केवल धनार्जन के योग्य बनाने की शिक्षा देना ही पर्याप्त है ? क्या उन्हें सच्चा मानव, सच्चा भारतीय बनाना आप आवश्यक नहीं समझते?

यदि छात्रों को अच्छे संस्कार नहीं दिए गए, उन्हें अच्छा मानव बनाने का प्रयास नहीं किया गया, तो युवा पीढ़ी अपनी प्रतिभा व शक्ति का राष्ट्र व समाज के हित में ही सदुपयोग करेगी, इसकी क्या गारंटी है ?

मेरे विचार में तो सबसे पहले बच्चों व युवक-युवतियों को आदर्श मानव बनने के अच्छे संस्कार दिए जाने चाहिए । संस्कारहीन व्यक्ति तो ‘धनपिशाच’ बनकर समाज को गलत दिशा में ही ले जाने का कारण बनेगा। ‘ विनोबाजी की प्रेरणा से विश्वविद्यालय में छात्रों को नैतिक शिक्षा दी जाने लगी ।

Motivational Story In Hindi – हरिनाम की महिमा

गुरु तेगबहादुरजी भक्ति और शक्ति के उपासक थे। उन्होंने 1675 में धर्म की रक्षा के लिए दिल्ली में बलिदान देकर यह सिद्ध किया कि एक धर्मगुरु और कवि – साहित्यकार समय आने पर धर्म की रक्षा के लिए सिर भी कटा सकता है।

बलिदान देने से पूर्व अनेक वर्षों तक गुरु तेगबहादुरजी ने देश का भ्रमण कर असंख्य लोगों को सदाचार का उपदेश दिया। पंजाब के अनेक कसबों व गाँवों में पीने के पानी का अभाव दूर करने के लिए उन्होंने श्रमदान कर तालाब बनवाए, कुएँ खुदवाए।

एक बार गुरु महाराज तलवंडी से भठिंडा होते हुए सुलसट पहुँचे। उनके पास एक सुंदर घोड़ा था । चार चोर उस घोड़े को चुराने के लिए युक्ति करने लगे।

गुरुजी उनका मंतव्य जान गए। उन्होंने कहा, ‘यदि घोड़े पर नीयत है, तो चोरी क्यों करते हो ! मुझसे माँगकर ले जाओ। उनकी प्रेममय वाणी सुनकर चोरों को इतनी आत्मग्लानि हुई कि दो ने पश्चात्ताप के रूप में तत्काल आत्महत्या कर ली।

गुरुजी ने अगले पड़ाव में भक्तजनों के बीच प्रवचन देते हुए कहा कि पाप के प्रायश्चित्त का साधन आत्महत्या नहीं है। व्यक्ति ईश्वर का नाम सुमिरन करके हर तरह के पाप से मुक्त हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘शर्त यही है कि भविष्य में पाप न करने का दृढ़ संकल्प ले लिया जाए। लोभ, लालच व हिंसा की भावना त्याग देने वाले का हृदय स्वतः निर्मल बन जाता है।’ उनके सदुपदेशों से लाखों व्यक्तियों ने दुर्गुण त्यागकर अपना कल्याण किया ।

Motivational Story In Hindi – संन्यासी की दया भावना

स्वामी दयानंद गिरि एक ब्रह्मनिष्ठ संत थे । वे प्रायः कहा करते थे कि जो व्यक्ति गरीबों व असहायों से प्रेम करता है, भगवान् उसे अपनी कृपा का अधिकारी बना देते हैं ।

स्वामीजी विरक्तता की साक्षात् मूर्ति थे। चौबीस घंटे में एक बार किसी घर से भिक्षा प्राप्त करते थे। शेष समय साधना व लोगों को सदाचार का उपदेश देने में लगाते ।

एक बार किसी मजदूर ने उन्हें नंगे पाँव विचरण करते देखकर कपड़े के जूते भेंट किए। उन्होंने उस निश्छल भक्त के जूते खुशी-खुशी स्वीकार कर लिए कुछ वर्ष बाद उनका एक भक्त नए जूते लेकर आया तथा प्रार्थना की कि पुराने जूते उतारकर उसके लाए जूते पहन लें।

स्वामीजी ने जवाब दिया, ‘इन जूतों में मुझे गरीब मजदूर के प्रेम की झलक दिखाई देती है। मैं इन्हें तब तक पहनता रहूँगा, जब तक ये पूरी तरह फट न जाएँ।’

एक बार उनके भक्त शिवरात्रि पर भंडारा कर रहे थे । स्वामीजी प्रवचन में कह रहे थे कि वही सत्कर्म सफल होता है, जिसमें गरीबों के खून-पसीने की कमाई लगती है।

अचानक उन्होंने देखा कि दरवाजे पर कुछ लोग एक वृद्धा को हाथ पकड़कर बाहर निकाल रहे हैं। स्वामीजी ने कहा, ‘माई को आदर सहित यहाँ लाओ। ‘ वृद्धा आई तथा बोली, ‘महाराज, मेरे ये दो रुपए भंडारे में लगवा दें। ये लोग नहीं ले रहे हैं। ‘

स्वामीजी ने भक्त को पास बुलाया और बोले, ‘इन दो) रुपए का नमक मंगवाकर भंडारे में लगवा दो । खून-पसीने की ईमानदारी की कमाई के नमक से भंडारा भगवान् का प्रसाद बन जाएगा।’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता पिता पर सुविचार अनमोल वचन Parents Quotes In Hindi

  नमस्कार फ्रेंड्स  माता पिता पर सुविचार अनमोल वचन Parents Quotes In Hindi   में आपका स्वागत हैं. जीवन में माता पिता पेरेंट्स से बढ़कर कोई नहीं होता हैं. माँ बाप के प्यार आशीर्वाद दुआओं और उनकी परवरिश से ही हमारा जीवन संवरता हैं. आज के आर्टिकल में हम पेरेंट्स पर कोट्स उद्धरण सुविचार का कलेक्शन लेकर आए हैं. आशा करते है आपको ये कलेक्शन पसंद आएगा. माता पिता पर सुविचार अनमोल वचन Parents Quotes In Hindi परमात्मा के बाद तेरे माता-पिता ही होते है. जो कोई अपने पिता के ह्रद्य से खून बहाता है, उसके ऐसा पुत्र होगा, जो इस कृत्य का बदला लेगा. माता-पिता के दुःख, सुख व आशंकाएँ गुप्त रहती है. बालक माता-पिता को प्यार करने के साथ अपना जीवन आरम्भ करते है, जैसे वे बड़े होते है, उनके बारे में राय बनाते है, कभी कभी उनको क्षमा कर देते है. एक बिगड़ा हुआ बालक अपनी माता को कभी प्यार नही करता है. मानव जाति को प्रकृति के समस्त उपहारों में मनुष्य के लिए बच्चों से अधिक कौनसा मधुर उपहार होता है? बच्चों के बिना (संतान रहित) मरना व्यक्ति के लिए एक भयावह घटना होती है. बच्चें जब छोटे होते है, तब वे माता-पिता को मुर्ख बनाते

Motivational quotes in hindi

  क्या आपकी भी सोच नकारात्मक हो गयी है?  नकारात्मक से सकारात्मक सोच के लिए जरूरत है सिर्फ अपने नज़रिए को बदलने की। आज हम आपको इस पोस्ट में  Motivational Quotes in Hindi  लेकर आए हैं।  ये   मोटिवेशनल कोट्स  आपके ज़िन्दगी को देखने के नजरिए को बदलने का माद्दा रखते हैं। यही कारण है के सफलता के लिए हमारे रास्ते पर इनका महत्वपूर्ण और दिलचस्प योगदान है। ज़िन्दगी में आप के साथ क्या हो रहा है, ये निर्भर करता है के आप कैसे महसूस करते हो, कैसे सोचते हो, आपकी उम्मीदें क्या है और आपका अपने ऊपर विश्वास कितना है। Motivational Quotes in Hindi अगर आप अपनी सोच की निखारते हो तो आप वास्तव में अपनी ज़िन्दगी को निखारते हो और कभी कभी ये परिवर्तन एक दम पलक झपकते ही हो जाता है। ये ऐसे ही हो सकता है जैसे एक सकारात्मक शब्द किसी को मुस्कराहट दे देता है। दोस्तों, लोग रातों रात सफल नहीं होते। किसी की सफलता, धन, ख़ुशी और उज्जवल भविष्य के पीछे, समय के साथ कड़ी मेहनत और उधम है| इस पूरे ब्रह्माण्ड में आपका केवल एक चीज़ पर पूरा नियंत्रण यही- वह है आपकी सोच, और ये सब Motivational quotes in Hindi के साथ संभव है। सफलता पाने के लि

Happy new year 2022

  नई साल है नई खून है नई उमंग है। तो खुशियाँ के भी नए पंख लग जाते है। साथ ही साथ नए नए अरमान और सपने भी पनपने लगते है। वही अगर आपको किसी के साथ प्यार होतो उसको लेकर कमीना दिल हिलोरे मारने लगता है। पर कुछ भी नए साल में नए पलों का अहसास ही कुछ अलग होता है। हवायों में मनमोहक खुशबू होती है, जिसे खिचते नहीं थकते। तन पर लगने वाली नए साल की ठंड हवाएँ स्वर्ग की अनुभूति करा जाता है। जिन्हें आप Happy New Year Quotes के सहारे Whataspp & Facebook पर शेयर कर सकते है- Happy New Year Quotes 2022 #हम आपके दिल में रहते हैं, आपके सारे दर्द सहते हैं, कोई हम से पहले wish न कर दे आपको, इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2022 कहते हैं. #चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल, नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल हर एक दिन हो खिला छाई रहे खुशियों की मधुर बेला। #इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो, हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो, कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार, नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार. #इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये, और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये। इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल